बाइक की डिक्की तोड़ कर दो लाख रुपये ले उड़े चोर

बरहरवा मेन रोड स्थित दुकान के सामने उचक्कों ने दिया घटना को अंजाम

By ABDHESH SINGH | December 2, 2025 8:26 PM

बरहरवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत में मेन रोड स्थित दुकान के सामने से मंगलवार की पूर्वाह्न करीब 11:50 बजे रिसौड़ निवासी रिटायर्ड पंचायत सचिव सुदर्शन प्रमाणिक (63) पिता स्वर्गीय ननि गोपाल प्रमाणिक की मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर अज्ञात उचक्कों द्वारा दो लाख रुपये चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मोटरसाइकिल की डिक्की में मौजूद थैली में पासबुक, मोबाइल फोन और अन्य कुछ कागजात भी अज्ञात चोर लेकर भाग गये. पीछा करते हुए पुलिस ने रांगा थाना क्षेत्र के दिग्घी के पास रोड किनारे लगी झाड़ियों से मोबाइल फोन, पासबुक व अन्य सामान बरामद कर लिया है. लेकिन, चोर नकदी लेकर फरार हो जाने में कामयाब रहे. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि नकदी लेकर भागने के क्रम में पकड़ाने के डर से चोर ने मोबाइल फोन और पासबुक आदि रास्ते में फेंक दिया गया होगा. वहीं, सुदर्शन प्रमाणिक ने बताया कि वह 2022 में उधवा ब्लॉक से रिटायर्ड हुए थे, उनके बेटे की शादी 5 फरवरी को होनेवाली है. इसी आयोजन को लेकर उन्होंने स्टेशन चौक स्थित एसबीआइ से दो लाख रुपये की निकासी की थी. चायपत्ती खरीदने के दौरान डिक्की से निकाल लिया थैला मोटरसाइकिल (डब्ल्यूबी 66जे 4275) की डिक्की में थैला रखकर मेन रोड स्थित चंदन स्टोर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी कर दुकान से चायपत्ती की खरीदारी करने लगे. जब सामान रखने वापस आये तो डिक्की खुली थी. पैसा समेत थैला गायब मिला. वहीं, घटना के बाद पंचायत सचिव पूरी तरीके से घबराए हुए हैं. इधर, पीड़ित के परिजनों के आने के बाद पीड़ित ने बरहरवा थाना में लिखित शिकायत किया है. बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस चोरी की घटना के बाद से ही चोर की तलाश कर रही है, मामले को लेकर आवेदन भी मिला है. अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है