अधिवक्ता संघ भवन का पीडीजे ने किया शिलान्यास

भवन निर्माण के गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा

By ABDHESH SINGH | May 23, 2025 7:53 PM

साहिबगंज. जिला अधिवक्ता संघ परिसर में अधिवक्ता भवन का शुक्रवार को शिलान्यास प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार ने शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संघ भवन 04 करोड 61 लाख रुपये की लागत चार तल्ला भवन बनेगा. इसमें सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी. भवन निर्माण के गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. मेरा प्रयास होगा निश्चित समय में भवन का निर्माण हो सके. इससे पूर्व सुबह 11:00 बजे भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्य संघ के सचिव विजय कर्ण के द्वारा किया गया. मौके पर प्रधान प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय संजय कुमार उपाध्याय, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह रजिस्टर तुषार आनंद, विश्वनाथ भगत सचिव, संघ अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है