एमजीआर लाइन पर फाटक नहीं, मालगाड़ी गुजरती है तो लगता है जाम
हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
बरहरवा. गोड्डा-ललमटिया-फरक्का एनटीपीसी एमजीआर रेल लाइन से कोयला लोडेड मालगाड़ी क्षेत्र के प्रमुख सड़कों से गुजरती है. लेकिन, यहां पर रेल फाटक नहीं होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जब मालगाड़ी गुजरती है तो मुख्य सड़क पर लंबा जाम लग जाता है. प्रखंड क्षेत्र के पंचकठिया भाया कुसमा रक्सी के पास, बरमसिया रोड धोबडीहा के पास एवं लोगाई गांव के पास रेल फाटक नहीं है. वहीं, पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ अंतर्गत पलासबोना गांव के समीप रेल फाटक नहीं है. यहां पर बांस का फाटक बनाया गया है और यहां पर कुछ कर्मचारी मौजूद रहते हैं. वहीं, पतना प्रखंड क्षेत्र के शिवापहाड़ के पास बांस और लोहा का रेल फाटक बनाया गया है, जिसका संचालन सही तरीके से नहीं किया जाता है. उक्त मुख्य सड़क से जब कोयला लोड मालगाड़ी गुजरती है तो लंबा जाम लग जाता है. इधर, पूरे मामले को लेकर एनटीपीसी फरक्का के पीआरओ अनाम बुखारी से उनका पक्ष जानने के लिये उनके मोबाइल और व्हाॅट्सएप पर मैसेज किया गया. लेकिन, उन्होंने न तो कोई जवाब दिया और न ही कोई कॉल रिसीव किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
