बिहार में एनडीए की जीत पर कोटालपोखर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

बिहार में बंपर जीत हुयी है

By ABDHESH SINGH | November 14, 2025 8:48 PM

बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोटालपोखर बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार में एनडीए की बंपर जीत पर जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार साह व युवा नेता विकास भगत ने बताया कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के कार्यकर्ताओं की यह जीत है. हम लोग बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर काम किये हैं, यह उसी का परिणाम है कि आज बिहार में बंपर जीत हुयी है. वहीं, मंडल अध्यक्ष बापी साह के नेतृत्व में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. उक्त मौके राजेश साहा, प्रणव सिंह, सुरेश गुप्ता, ऋषभ कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है