प्रत्येक बूथ पर हमारा संगठन मजबूत स्थिति में हो, करें सुनिश्चित : पंकज मिश्रा

कार्यकर्ताओं ने अपने पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया.

By ABDHESH SINGH | December 15, 2025 8:31 PM

बरहेट. झामुमो प्रखंड कार्यालय बरहेट में सोमवार को स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुयी. जहां मुख्य रूप से झामुमो केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा के साथ झामुमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय गोस्वामी, जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू, सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेम्ब्रम उपस्थित रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं, प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी, सचिव मुजीबुल रहमान, कोषाध्यक्ष गुंजन सिंघानिया आदि से पंकज मिश्रा एवं अन्य ने संगठन को लेकर जानकारी ली. साथ ही पिछली सदस्यता रसीद जमा करने कहा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली पूंजी है. प्रत्येक बूथ में हमारा संगठन मजबूत स्थिति में हो, इसे सुनिश्चित करना है. आगे कहा कि कार्यकर्ता हेमंत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचाने में सरकारी अधिकारियों की मदद करें. मौके पर जिला संगठन सचिव छवि हेम्ब्रम, जिला प्रवक्ता राजाराम मरांडी, जिप सदस्य जेठा मुर्मू, झायुमो जिला उपाध्यक्ष मो अली, देव सोरेन उर्फ बल्लू, उप प्रमुख रूपक साह, सुनीराम हांसदा, समदा सोरेन, गौरी शंकर साह, सुनील पंडित सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है