मजदूरों को हक व अधिकार के लिए आगे आना होगा : राजकुमार
लवे रैक लोडिंग में मजदूरों का उचित मजदूरी नहीं मिल रहा है,
बरहरवा. झारखंड मजदूर संघ प्रजातांत्रिक की बैठक बरहरवा बिन्दुवासिनी मेला परिसर स्थित मैदान में शनिवार को संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष जितेन हेंब्रम ने की. जिसमें मुख्य रूप से संगठन के केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव उपस्थित हुए. राजकुमार यादव ने कहा कि मजदूरों को अपने हक और अधिकार के लिए आगे आना होगा. हम लोग अगर एक रहेंगे तो हमारा आवाज दूर तक पहुंचेगी. रेलवे रैक लोडिंग में मजदूरों का उचित मजदूरी नहीं मिल रहा है, इस मजदूरी को बढ़ाना होगा. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मजदूर दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिन उनका मजदूरी उचित नहीं मिलता है इसलिए मजदूरी दर बढ़ाया जाए. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष फूल कुमारी देवी ,जिला महामंत्री इमाम विश्वास शिवलाल हेंब्रम, टिक बास्की ,जॉन टुडू, मानो मुर्मू ,काजल हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
