खाते से अवैध रूप से 46 हजार निकासी की शिकायत

पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.

By ABDHESH SINGH | November 24, 2025 7:54 PM

उधवा

राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी प्राणपुर पंचायत के एक व्यक्ति के बैंक खाते से एइपीएस के माध्यम से 46 हजार पांच सौ रुपये अनाधिकृत रूप से निकासी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित मो तूफानी शेख ने सोमवार को राधानगर थाने में आवेदन दिया है. इसमें बताया है कि मैं भारतीय स्टेट बैंक उधवा शाखा का खाताधारक हूं. एइपीएस के माध्यम से अलग-अलग दिनों में 46 हजार पांच सौ रुपये अनाधिकृत रूप से निकासी कर ली गयी है. इसकी जानकारी मुझे बैंक खाते री जांच करने पर हुई. निकासी के उपरांत मेरे मोबाइल में किसी प्रकार की कोई नोटिफिकेशन या जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. मैंने ऐसी किसी भी निकासी की स्वीकृति नहीं दी है. बावजूद उनके बैंक खातों से निकासी हो गयी. पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है