साहिबगंज से गुजरेगी मिजोरम की राजधानी एक्सप्रेसइमरान, साहिबगंज

, 14 को पहली बार आयेगी ट्रेन

By ABDHESH SINGH | September 10, 2025 8:32 PM

साहिबगंज. जिला अब मिजोरम और दिल्ली से रेलमार्ग द्वारा सीधे जुड़ जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मिजोरम के सायरंग रेलवे स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, जो पहली बार साहिबगंज पहुंचेगी. शुभारंभ स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस (02057) 14 सितंबर को दोपहर 12:35 बजे साहिबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट के स्टॉपेज के बाद 12:37 बजे भागलपुर के रास्ते आनंद विहार के लिए रवाना होगी. 19 सितंबर से नियमित सेवा शुरू होगी, जिसके बाद ट्रेन नंबर 20507/20508 सायरंग–आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार नियमित रूप से चलेगी. दिल्ली जाने वाली राजधानी हर शनिवार शाम 4:53 बजे साहिबगंज पहुंचेगी और 4:55 बजे रवाना होगी, जबकि सायरंग की ओर जाने वाली राजधानी हर सोमवार दोपहर 1:46 बजे आएगी और 1:48 बजे रवाना होगी. 20 कोच वाली यह राजधानी एक्सप्रेस 2510 किमी का सफर 42 घंटे 20 मिनट में तय करेगी. व्यापार जगत में खुशी की लहर

साहिबगंज से मिजोरम तक रेल संपर्क स्थापित होने से व्यापार और परिवहन के नये अवसर पैदा होंगे, जिसे यहां के व्यापारी जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मान रहे हैं. उल्लेखनीय है कि इस रेल मार्ग के मिजोरम में बने पुल में साहिबगंज और पाकुड़ से लाए गए उच्च गुणवत्ता वाले पत्थर का उपयोग किया गया है. यही पत्थर गंगा नदी पर निर्माणाधीन मनिहारी पुल में भी इस्तेमाल हो रहा है. यह साहिबगंज के व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ जिले की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर सुदृढ़ करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है