कबड्डी लीग सीजन-दो की विजेता बनी रणडांगा की टीम

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पलासबोना पंचायत भवन के पास गुरुवार को पलासबोना युवा कमेटी द्वारा पंचायत स्तरीय शॉर्ट फील्ड कबड्डी प्रतियोगिता सीजन-2 का आयोजन किया गया.

By ABDHESH SINGH | November 7, 2025 11:54 PM

बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पलासबोना पंचायत भवन के पास गुरुवार को पलासबोना युवा कमेटी द्वारा पंचायत स्तरीय शॉर्ट फील्ड कबड्डी प्रतियोगिता सीजन-2 का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र की आठ टीमों ने भाग लेकर प्रतिभा प्रदर्शन किया. फाइनल मुकाबला राणडांगा और मधुवापाड़ा टीम के बीच हुआ. कड़े मुकाबले के बीच बेहतर रणनीति और दमदार प्रदर्शन के दम पर अंततः रणडांगा की जीत हुई. इस अवसर पर अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर एवं पलासबोना मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम ने विजयी टीम को फ्रिज और ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को फ्रिज तथा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. अब्दुल गफूर ने कहा कि आने वाले वर्षों में यह कबड्डी लीग और भी बड़े स्तर पर आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता के सफल संचालन में कमेटी के मुफक्कर आलम, सैफूल इस्लाम, अब्दुर रहमान, अब्दुल जब्बार, मो हुसैन, सद्दाम हुसैन सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है