बर्तन दुकान में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

संग्दिधों को अपनी अभिरक्षा में लेकर पुछताछ शुरू की

By ABDHESH SINGH | November 15, 2025 9:59 PM

राजमहल

थाना अंतर्गत उपकारा के समीप स्थित राजदीप साहा की दुकान में बीते 22 अक्तूबर की रात हुई चोरी की घटना का उद्भेदन करने में पुलिस को सफलता मिली है. उक्त तथ्यों की जानकारी राजमहल प्रभाग के पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि एसपी अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हाटपाड़ा निवासी मोहित यादव उर्फ कल्लू (19) एवं राहुल कुमार यादव (20) को पकड़े जाने पर चोरी के मामले का उद्भेदन किया जा सकता है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु उनके नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त संग्दिधों को अपनी अभिरक्षा में लेकर पुछताछ शुरू की. पुलिस की पूछताछ में दोनों युवक मोहित एवं राहुल ने अपना अपराध स्वीकार किया. उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया कांसे का 15 पीस थाली एवं 03 पीस कटोरी बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने विधिवत सूची बनाकर जब्त कर लिया. टीम में पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, एसआई पवन यादव, महादेव उरांव, एएसआई सनातन हेम्ब्रम सहित सशस्त्र बल की टीम शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है