घर से निकलकर अपनी पहचान बना रहीं महिलाएं

महिला संवाद. तालझारी संकुल की सखी मंडल की दीदियों ने किया संवाद, कहा

By ABDHESH SINGH | August 28, 2025 8:28 PM

तालझारी. गुरूवार को प्रभात खबर ने तालझारी संकुल संगठन के सखी मंडली की दीदियों के साथ प्रखंड परिसर में आईपीआरपी रोहिदा खातून की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. संकुल संगठन की दीदियाँ इस संवाद में शामिल हुईं. कार्यक्रम का संचालन संकुल संगठन की अध्यक्ष अनिता देवी ने किया. इस अवसर पर जेएसएलपीएस के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे. सखी मंडली की दीदियों ने झारखंड सरकार की जेएसपीएसएल योजना को ग्रामीण महिलाओं के लिए वरदान बताया. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं पहले सिर्फ घर के कामों में व्यस्त थीं, वे अब इस संगठन से जुड़कर विभिन्न प्रकार के रोजगार कर अच्छी आमदनी कर रही हैं. समूह से जुड़कर महिलाएं दुकानें, ब्यूटी पार्लर, कैफे आदि चला रही हैं और अपनी पहचान बना रही हैं. इससे न केवल उनका परिवार सशक्त हो रहा है, बल्कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा भी दे पा रही हैं. जेएसपीएसएल से जुड़कर दीदियों ने समूह से कर्ज लेकर अपने रोजगार शुरू किए और आज वे आत्मनिर्भर बन चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है