.ज्वेलरी दुकान लूटकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार
चार जून को हुई थी न्यू दीपक ज्वेलर्स में हथियारबंद लूट
राजमहल
क्या है पूरा मामला
चार जून की शाम करीब साढ़े चार बजे तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ निवासी ज्वेलरी व्यवसायी अजीत शर्मा की दुकान न्यू दीपक ज्वेलर्स (पिपरजोरिया, कल्याणचक हाटपाड़ा के समीप) पर तीन मोटरसाइकिलों से पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. अपराधियों ने दहशत फैलाने और सीसीटीवी कैमरा नष्ट करने के उद्देश्य से अंधाधुंध फायरिंग की. इसके बाद उन्होंने चांदी व सोने के जेवरात लूट लिए और व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद पूरे कल्याणचक क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत फैल गयी थी. इस संबंध में पीड़ित ने थाना कांड संख्या 174/25 के तहत बीएनएस की धारा 309(4), 115(2), 351(2) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की और अब एक आरोपी की गिरफ्तारी के साथ जांच में तेजी आ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
