पोस्टमार्टम में देरी होने पर परिजनों ने किया हंगामा

अनुमंडलीय अस्पताल में सुबह आठ बजे पहुंचे थे, दोपहर बाद शुरू हो पायी प्रक्रिया

By ABDHESH SINGH | November 14, 2025 9:58 PM

राजमहल

अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में शुक्रवार को उस समय हंगामा हो गया, जब सड़क दुर्घटना में मृत महिला के परिजन पोस्टमार्टम में हो रही देरी से क्षुब्ध हो उठे. परिजनों के अनुसार वे सुबह लगभग आठ बजे ही पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंच गए थे. बार-बार पूछने पर अस्पताल कर्मियों द्वारा “कुछ ही देर में प्रक्रिया शुरू होगी” कहा जा रहा था. लेकिन दोपहर ढाई बजे तक भी कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर अस्पताल में मौजूद होने के बावजूद कर्मियों द्वारा डॉक्टर के उपलब्ध न होने की बात कहकर जानबूझकर देरी की जा रही थी. लगातार घंटेभर की प्रतीक्षा से आक्रोशित परिजनों ने आखिरकार हंगामा शुरू कर दिया. स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल कर्मियों ने तुरंत पोस्टमार्टम प्रक्रिया प्रारंभ की. बताया कि जामनगर प्राण टोला निवासी भुबेश मंडल की पत्नी पारुल देवी (45) बुधवार की शाम घर के सामने सड़क पार कर रही थीं, तभी बिना नंबर की बाइक ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. राजमहल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उन्हें भागलपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. राजमहल पुलिस ने पति के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है