profilePicture

बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा हाईटेंशन तार

अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ.

By ABDHESH SINGH | May 18, 2025 8:39 PM
बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा हाईटेंशन तार

उधवा . उधवा प्रखंड क्षेत्र के मध्य पियारपुर पंचायत के मोजिद टोला स्थित वार्ड नंबर आठ के बहियार में 11 हजार हाईटेंशन तार खेत के बीचोंबीच लटकने का मामला सामने आया है. हाईटेंशन तार बीचो-बीच गुजरने से ग्रामीण व किसानों को डर सता रहा है. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. किसान अमीन शेख ने बताया कि मेरा मक्का के खेत के बीचो-बीच से 11 हजार हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है, जो मक्का फसल के थोड़ी सी ऊपर हाईटेंशन तार लटक रहा है. किसान ने बताया कि इसकी सूचना बिजली विभाग को कई बार दी गयी है, परंतु अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ. वार्ड सदस्य नईम शेख ने बताया कि पिछले वर्ष पटसन खेत में काम करने के दौरान एक व्यक्ति हाईटेंशन तार की चपेट में आ आया था. इससे वह बाल-बाल बचे थे. वहीं किसानों ने बताया कि खेत खलिहान के बीचोंबीच हाईटेंशन तार लटकने से उनलोग काफी डरे हुए है.जो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. स्थानीय लोगों व किसानों ने बिजली विभाग से जल्द-जल्द उक्त समस्या की समाधान करने की मांग की है.इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता चंदन कुमार से पूछने पर बताया कि 11 हजार तार बहुत नीचे तो नही है, लेकिन किसानों की मांग पर उसे जल्द ही ठीक कराया जाएगा, ताकि किसी तरह जनमानस को नुकसान नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version