गंदगी से भरा है झरना नाला, बारिश से हो सकता है बड़ा नुकसान

नाला की सही समय पर सफाई की आवश्यकता

By ABDHESH SINGH | May 23, 2025 7:41 PM

साहिबगंज

बारिश का मौसम आने वाला है और झरना नाला की सफाई नहीं हो पायी है. झरना नाला गंदगियों से भरा पड़ा है. बताया जाता है कि इस नाला के माध्यम से ही बारिश के मौसम में पहाड़ से उतरने वाला पानी किसी नाला के रास्ते से गंगा नदी को जाता है. इस नाला के पानी का बहाव काफी तेज होता है, जिससे खासकर टमटम स्टैंड सहित निचले इलाके के सभी मोहल्ले प्रभावित होते हैं. इसलिए उक्त नाला की सही समय पर सफाई की आवश्यकता है. यदि समय रहते सफाई नहीं हुई और बारिश का मौसम आ गया है और पानी का बहाव हो तो निश्चित रूप से भारी नुकसान दे सकता है. उक्त नाला को लेकर पहले ही जिला प्रशासन द्वारा कई और पुख्ता इंतजाम कर रखा गया है. लेकिन सही समय पर अगर नाला की सफाई नहीं हुई तो निश्चित रूप से पानी का बहाव इधर-उधर होगा और लोगों को नुकसान पहुंचा जाएगा. इधर, इस संबंध में नगर परिषद के सिटी मैनेजर वीरेश कुमार ने बताया कि बहुत जल्द नाले की सफाई की जाएगी. इसके लिए व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है