जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना सरकार का उद्देश्य

बोरियो के खैरवा और दुर्गाटोला में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का विधायक ने किया शुभारंभ

By ABDHESH SINGH | November 22, 2025 8:43 PM

बोरियो

प्रखंड क्षेत्र के खैरवा और दुर्गाटोला पंचायत भवन में शनिवार को आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. उद्घाटन विधायक धनंजय सोरेन, उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा और प्रमुख शांति बास्की ने किया. विधायक ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और उन्हें सीधे लाभान्वित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाये गये, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किया. कई आवेदनों की ऑन-द-स्पॉट ऑनलाइन प्रोसेसिंग भी की गयी. मौके पर मनरेगा बीपीओ अखिलेश कुमार, कृषि पदाधिकारी जोसेफ टुडू, मुंसी सोरेन, नीलिमा टुडू, प्रीति झा, परमानंद मंडल, प्रियतोष उपाध्याय, प्रणव कुमार, सुभाष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है