बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, शिक्षक समेत दो पर चाकू से किया हमला
राधानगर थाना क्षेत्र के फुदकीपुर घोष टोला की है घटना
उधवा. नकाबपोश बदमाशों ने राधानगर थाना क्षेत्र के फुदकीपुर घोष टोला में सोमवार की देर रात एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर फिरौती की मांग की. इस दौरान हो हल्ला एवं विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दो लोगों को घायल कर मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तरी सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत फुदकीपूर घोष टोला में रात करीब 10 बजे कुछ नकाबपोश मुकुल दास के घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया. घटना के दौरान मुकुल दास की एक पुत्री बदमाशों के चंगुल से निकलकर एक अन्य कमरे में छिपकर पड़ोस के एक ट्यूशन मास्टर को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही शिक्षक जयकांत मंडल बाइक से पीड़ित के घर पहुंचे. इधर, नकाबपोश बाइक की आवाज सुनकर सभी अपराधी घर से निकल गये. शिक्षक जयकांत मंडल व मकान मालिक मुकुल कुमार दास पर चाकू से हमला कर फरार हो गया. इस हमले में शिक्षक जयकांत मंडल (27) और मकान मालिक मुकुल कुमार दास (46) गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर राधानगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पीड़ित परिवार से पूछताछ शुरू की. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक लावारिस अवस्था में एक बाइक (जेएच 18 बी 8897) बरामद की है. बरामद मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस घटना की हर बिंदु पर जांच कर रही है. उधर, घायलों को आनन-फानन में राजमहल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. खबर लिखे जाने तक मामले में थाने में आवेदन नहीं दिया गया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कैप्सन – मंगलवार को जब्त मोटरसाइकिल प्रतिनिधि, उधवा नकाबपोश बदमाशों ने राधानगर थाना क्षेत्र के फुदकीपुर घोष टोला में सोमवार की देर रात एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर फिरौती की मांग की. इस दौरान हो हल्ला एवं विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दो लोगों को घायल कर मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तरी सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत फुदकीपूर घोष टोला में रात करीब 10 बजे कुछ नकाबपोश मुकुल दास के घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया. घटना के दौरान मुकुल दास की एक पुत्री बदमाशों के चंगुल से निकलकर एक अन्य कमरे में छिपकर पड़ोस के एक ट्यूशन मास्टर को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही शिक्षक जयकांत मंडल बाइक से पीड़ित के घर पहुंचे. इधर, नकाबपोश बाइक की आवाज सुनकर सभी अपराधी घर से निकल गये. शिक्षक जयकांत मंडल व मकान मालिक मुकुल कुमार दास पर चाकू से हमला कर फरार हो गया. इस हमले में शिक्षक जयकांत मंडल (27) और मकान मालिक मुकुल कुमार दास (46) गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर राधानगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पीड़ित परिवार से पूछताछ शुरू की. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक लावारिस अवस्था में एक बाइक (जेएच 18 बी 8897) बरामद की है. बरामद मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस घटना की हर बिंदु पर जांच कर रही है. उधर, घायलों को आनन-फानन में राजमहल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. खबर लिखे जाने तक मामले में थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
