छड़ दुकान का ताला तोड़ कर 40 हजार की चोरी

मामले की छानबीन की जा रही

By ABDHESH SINGH | November 20, 2025 9:55 PM

तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर के कल्याणी स्थित छड़ की दुकान का ताला तोड़कर पीछे के दरवाजे से अज्ञात चोरों ने दुकान से लगभग 40 हजार रुपये की छड़ की चोरी कर ली. जानकारी मिलने पर तालझारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. दुकानदार जय प्रकाश भगत ने बताया कि गुरुवार सुबह जब स्टाफ दुकान खोलने आया तो देखा की दुकान का दरवाजा का ताला टूटा था. सूचना मिलने पर दुकान पहुंच कर देखा तो दरवाजा का ताला टूटा था. 12 एमएम का 15 बंडल छड गायब था. करीब साढ़े सात क्विंटल छड़ की चोरी हो गयी है. कीमत 40 हजार है. थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है