किशोर ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की
By ABDHESH SINGH |
November 17, 2025 9:03 PM
राजमहल/मंगलहाट
...
राजमहल थाना क्षेत्र के सुकसेना गांव में सोमवार को 12 वर्षीय किशोर रूपेश कुमार, पिता सुनील मंडल, घर की छत पर कपड़े की रस्सी से फंदा लगाकर मृत पाया गया. घटना के समय घर पर केवल उसकी वृद्ध दादी मौजूद थीं. मृतक की मां दो वर्ष पूर्व बच्चों को लेकर मायके चली गयी थी, जबकि पिता प्रदेश में मजदूरी करते हैं। घर में दादी और पोता ही रहते थे. घटना तब सामने आयी जब दादी घर के आसपास काम निपटाकर लौटीं और पोता दिखायी न देने पर उसकी खोज शुरू की. घर की छत पर पहुंचने पर उन्होंने रुपेश को फंदे से लटकता देखा, जिसके बाद वे जोर से चिल्लाते हुए वहीं गिर पड़ीं. शोर सुनकर स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गये और घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं होने लगीं. घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. सूचना मिलते ही एएसआई नंद कुमार यादव, एसके तिर्की सहित राजमहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. देर शाम सुकसेना श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और सन्नाटा छाया हुआ है. वृद्ध दादी का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है