युवक को थप्पड़ जड़ने के मामले में क्लर्क प्रवीण से टीम ने की पूछताछ

लैब टेक्नीशियन को गाली-गलौज करते हुए बुरी तरह से पीट दिया था

By ABDHESH SINGH | November 6, 2025 8:37 PM

साहिबगंज

ब्लड बैंक के क्लर्क प्रवीण सक्सेना ने एक लैब टेक्नीशियन को गाली-गलौज करते हुए बुरी तरह से पीट दिया था. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इस मामले में डीएस डाॅ देवेश कुमार ने तीन सदस्यीय टीम गठित किया था. इसमें डाॅ तवरेज आलम, डाॅ केशव कृष्ण, डाॅ मुकेश कुमार को शामिल किया गया है. टीम ने गुरुवार को वेयर हाउस में बारी-बारी से हर बिंदु पर सभी से पूछताछ की. टीम ने सबसे पहले ब्लड बैंक के क्लर्क प्रवीण सक्सेना से पूछताछ की. थप्पड़ मारने वाली वीडियो को दिखाकर नियमसंगत पूछताछ की. टीम ने पूछा कि किस कानून में लिखा है कि पानी मांगने पर थप्पड़ जड़ते हुए मारा-पीटा जाए. इस बात को लेकर प्रवीण सक्सेना ने अपना पक्ष टीम के समक्ष रखा. इस घटना में पीड़ित युवक लैब तकनीशियन अली से भी पूछताछ की गयी. अली ने टीम के समक्ष आपबीती सुनायी. वहीं प्रत्यक्षदर्शी लैब तकनीशियन मो जाहिद से भी पूछताछ की गयी है. टीम पूछताछ कर अपना अंतिम निर्णय लिखित रूप से डीएस व सीएस को सुपुर्द करेंगी. इधर, पीड़ित युवक अली ने बताया कि मुझे टीम पर पूरा भरोसा है कि मुझे न्याय मिलेगा. पानी मांगने पर पीटने व गाली गलौज करने वाले पर कार्रवाई अवश्य होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है