शिवापहाड़ में आयोजित कैंप में 111 लोगों का लिया गया ब्लड सैंपल

300 लोगों का ब्लड जांच करने का लक्ष्य

By ABDHESH SINGH | November 12, 2025 10:10 PM

पतना. फाइलेरिया उन्मूलन के तहत प्रखंड के शिवापहाड़ गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतना की ओर से मंगलवार की रात 8 बजे से रात्रि रक्त पट्ट संग्रह शिविर लगाया गया. जहां जांच हेतु 111 लोगों का ब्लड संग्रह किया गया. पतना एमओआइसी डॉ समसुल हक ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के तहत पतना प्रखंड के शिवापहाड़ गांव में रात्रि रक्त पट संग्रह शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां 300 लोगों का ब्लड जांच करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रथम दिन 111 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया. साथ ही एलइडी वहां के माध्यम से भी ग्रामीणों को ब्लड जांच करवाने को लेकर प्रेरित करते हुए लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. मौके पर एलटी अरविंद मंडल, एमपीडब्लू कृष्णकांत पांडे, उमेश कुमार, विनोद मंडल, मुरारी प्रसाद मंडल, पिरामल के राज गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है