.रेल कर्मी के साथ मारपीट व धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

गेटमैन ने तीनपहाड़ थाना में दर्ज करायी शिकायत

By ABDHESH SINGH | December 3, 2025 8:06 PM

तीनपहाड़ तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन अंतर्गत बाबूपुर रेल फाटक पर मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी गोपाल कुमार तांती के साथ बाबूपुर झिंगरी मोहल्ला निवासी संजय महतो द्वारा गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज की गयी है. गेटमैन गोपाल कुमार तांती ने तीनपहाड़ थाना को दिए आवेदन में बताया कि वह रेल फाटक बंद कर ट्रेन को पास कराने की तैयारी में थे. उसी दौरान संजय महतो गेट खोलने का दबाव बनाने लगा और मना करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. आरोप है कि ड्यूटी समाप्त होने के बाद जब वे तीनपहाड़ स्टेशन की ओर लौट रहे थे, तभी संजय महतो ने रास्ते में गुटखा खाकर उनके शरीर पर थूक भी दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित रेलकर्मी ने इसकी शिकायत स्टेशन प्रबंधक रजनीश कुमार से की. स्टेशन प्रबंधक ने मामले को गंभीर बताते हुए आरपीएफ को सूचित किया और कहा कि रेलकर्मियों के साथ मारपीट किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस संबंध में रेलवे के वरीय अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है. मामले को लेकर तीनपहाड़ थाना में कांड दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त संजय महतो (उम्र 42 वर्ष), पिता स्व. गेंदा महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है