नपं कार्यपालक पदाधिकारी ने किया कंबल का वितरण
वार्ड 3 स्थित हरिजनपाड़ा में दर्जनों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.
बरहरवा. कड़ाके की ठंड और शीतलहरी से नगर पंचायत क्षेत्र के वृद्ध, विधवा, दिव्यांग, असहाय और गरीब लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से मंगलवार को बरहरवा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, नगर प्रबंधक महफूज आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू ने वार्ड 3 स्थित हरिजनपाड़ा में दर्जनों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. इसके अलावा वार्ड दो में कांग्रेस नेता शहनवाज नासिर, नेहाल अख्तर, निवर्तमान वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार और वार्ड 13 में निवर्तमान वार्ड पार्षद नमिता देवी ने कंबल का वितरण किया. कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कंबल उपलब्ध कराया है. सभी 14 वार्डों में नगरकर्मियों की प्रतियुक्ति कर जरूरतमंद के बीच कंबलों का वितरण किया जा रहा है. मौके पर पवित्रम साहा, अमर कुशवाहा, प्रभास कुमार, सबीना बीबी, अंकित कुमार, आफताब आलम, अजीत राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
