बाकुड़ी में मालगाड़ी हुई बेपटरी, बड़ी दुर्घटना टली

पटरियां टूटने से चालक को स्थिति का आभास हुआ

By ABDHESH SINGH | December 15, 2025 8:43 PM

तीनपहाड़

मालदा रेल मंडल के अंतर्गत बाकुड़ी रेलवे साइडिंग के राक्सो लोडिंग प्वाइंट पर सोमवार को बड़ा रेल हादसा टल गया. रैक लोडिंग के बाद लोड मालगाड़ी को निकालने के क्रम में अचानक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया, जिससे रेलवे लाइन पर अफरा-तफरी मच गयी. यह घटना पोल संख्या बीकेएलइ/एस 1138 से एस 1127 के बीच हुई. इंजन पटरी से उतरने के बाद कुछ दूरी तक आगे बढ़ता रहा, लेकिन क्रॉसिंग के पास पटरियां टूटने से चालक को स्थिति का आभास हुआ. चालक ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. गौरतलब है कि राक्सो लोडिंग प्वाइंट पर प्रतिदिन हजारों मजदूर मालगाड़ियों की लोडिंग में लगे रहते हैं. यदि घटना के समय श्रमिक मौजूद होते तो जान-माल के बड़े नुकसान की आशंका थी. सूचना मिलते ही साहिबगंज और बरहरवा के रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. साहिबगंज से क्रेन मंगाकर इंजन को पटरी पर चढ़ाया. और पटरियों की मरम्मत कर यातायात बहाल किया गया. इस दौरान बरहरवा आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक सहित अन्य सुरक्षा कर्मी जांच में जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है