स्कॉर्पियो की टक्कर से ई-रिक्शा का चालक गंभीर रूप से जख्मी

चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया

By ABDHESH SINGH | November 30, 2025 7:44 PM

पतना

रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा-बरहेट मुख्य मार्ग पर मिशन चर्च के पास रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बरहरवा थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी चंद्रिका प्रसाद साहा (45) पिता स्वर्गीय ज्योतिम साहा अपने ई-रिक्शा से तलबड़िया से बरहरवा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान मिशन चर्च के पास वह पैसेंजर बैठाने के लिये रुके, तभी पीछे बरहेट की ओर से आ रही काले रंग की एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (जेएच 18 क्यू 122) ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ई-रिक्शा कुछ दूर जाकर गिरा और पलट गया. घटना में ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसका चालक भी घायल हो गया. साथ ही स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल को तुरंत इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा पहुंचाया. जहां उपस्थित चिकित्सकों ने उसका उपचार किया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया तथा अस्पताल जाकर घायल से मुलाकात की. रांगा थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है