बरहरवा रेलवे स्टेशन स्थित पार्किंग क्षेत्र का हाल बेहाल, फैला है कूड़ा-कचरा, दुर्गंध से लोग परेशान
मूत्रालय नहीं रहने से खुले में पेशाब करने को मजबूर लोग, स्टेशन परिसर स्थित दिव्यांग शौचालय में भी लटका है ताला
बरहरवा मालदा रेलवे मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं इन दिनों भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रही है. स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग क्षेत्र, कूड़ा-कचरा डालने और मल-मूत्र करने का स्थल बन गया है. पार्किंग स्थल में एक भी शौचालय व मूत्रालय नहीं होने के कारण सबसे अधिक परेशानी यात्रियों व दूर-दराज से आने वाले लोगों को होती है. मजबूरी में लोग खुले में ही पेशाब करने लगते हैं. उक्त स्थल पर कुछ देर खड़ा रहना तो दूर अब वहां से गुजरना भी यात्रियों, स्थानीय लोगों और दुकानदारों को नागवार गुजरता है. पार्किंग स्थल में तीनपहाड़ जाने के लिये ऑटो में सवार होने और वहां से गुजरने वाली महिलाएं अक्सर असहज हो जाती है. इसके अलावे एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बने वेटिंग रूम के बाथरूम और टॉयलेट का गंदा पानी भी पार्किंग स्थल पर बहता है. पुराना मूत्रालय तोड़ दिया गया मगर नया नहीं बना उक्त पार्किंग स्थल पर कुछ वर्ष पूर्व तक एक मूत्रालय था. लेकिन, साफ-सफाई और देख-रेख के अभाव में वह दुर्गंध करता था. जिसके बाद उक्त मूत्रालय को रेलवे द्वारा तोड़ कर हटा दिया गया. लेकिन लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये आज तक उक्त स्थान या उसके आसपास नया मूत्रालय या शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है. इस कारण लोग मजबूरी में अक्सर खुले में मल-मूत्र त्यागने को विवश हैं. स्टेशन में स्थित दिव्यांग शौचालय में लटका रहता है ताला दिव्यांगों की सुविधा को ध्यान में रखकर बरहरवा स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पूर्व की ओर बड़े ओवरब्रिज के बगल में दिव्यांग शौचालय और मूत्रालय का निर्माण कराया गया है. मूत्रालय तो सभी के लिये खुला है, लेकिन विडंबना देखिए कि दिव्यांगों के लिये बने शौचालय में अक्सर ताला लटका रहता है. इस कारण दिव्यांग यात्रियों को अक्सर टॉयलेट जाने के लिये दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, स्टेशन परिसर के वेटिंग रूम और एक नंबर प्लेटफॉर्म के पश्चिम की ओर बड़ी पानी टंकी के समीप मूत्रालय और शौचालय का है, जहां तय शुल्क अदा कर लोग इसका लाभ उठा सकते हैं. कहते हैं अधिकारी स्टेशन सुप्रिटेंडेंट निरंजन कुमार भगत ने कहा कि स्टेशन पार्किंग क्षेत्र में स्थित कूड़ा-कचरा आदि को जल्द ही साफ कर लिया जायेगा. पार्किंग स्थल में नया मूत्रालय निर्माण को लेकर आरडब्ल्यूओ के अधिकारियों से वार्ता किया गया है. वहां शीघ्र ही नया मूत्रालय का निर्माण कराया जायेगा. वहीं, दिव्यांग शौचालय में अभी रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है. काम समाप्त होते ही शौचालय को खोल दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
