लिव-इन में रह रही किशोरी ने की आत्महत्या, मार्च में तय हुई थी शादी

मृतका के भाई ने बताया कि मेरी बहन अजय मड़ैया के साथ लिव-इन में थी. इस बीच जब वह गर्भवती हो गयी, तो वह अपनाने से इंकार कर दिया.

By ABDHESH SINGH | November 26, 2025 8:17 PM

बरहेट. थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के आत्महत्या का मामला सामने आया है. किशोरी का राजीभिट्ठा थाना क्षेत्र के केडो गांव निवासी अजय मड़ैया के साथ चार महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसका पता चलने पर दोनों के परिजनों की सहमति से मार्च में शादी तय कर दी गयी थी. इस बीच लड़का पक्ष की ओर से मोटरसाइकिल की डिमांड शुरू हो गयी. हालांकि कुछ दिनों के बाद लड़का अजय मड़ैया लड़की को लेकर फरार हो गया तथा 25 दिनों के बाद घर आया. इसी क्रम में 19 नवंबर को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. 25 नवंबर को जब सभी खेत में थे, तो किशोरी ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी मां जब घर पहुंची तो उसे मृत पाया. मृतका के भाई ने बताया कि मेरी बहन अजय मड़ैया के साथ लिव-इन में थी. इस बीच जब वह गर्भवती हो गयी, तो वह अपनाने से इंकार कर दिया. जिससे तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली. दोनों की लंबी बातचीत की रिकॉर्डिंग उसके पिता के फोन में है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, नाबालिग के पिता के आवेदन पर अजय मड़ैया तथा उसके पिता गंगाराम मड़ैया के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है