धूल उड़ने से परेशान ग्रामीणों ने एनएच-80 किया जाम
निर्माण कार्य में जुटी कंपनी नहीं करा रहा रोड पर पानी का छिड़काव, लोग हैं परेशान
बरहरवा
थाना क्षेत्र की बरारी पंचायत के घोषपाड़ा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क पर उड़ती धूल से परेशान होकर बरहरवा-फरक्का एनएच-80 मुख्य पथ को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कर रही कंपनी और वाहन मालिकों के द्वारा पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है. जिसके कारण वाहनों के आवागमन से उड़ने वाली धूल की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. बरारी से लालमाटी तक सड़क पूर तरह खराब है. इस सड़क पर काफी धूल बिखरी रहती है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जाम की सूचना पर बीस सूत्री कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार दास एवं बरहरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया. अशोक दास व पुलिस अधिकारियों ने धूल की समस्या से निबटने के लिये नियमित पानी छिड़काव कराने का आश्वासन भी दिया. इस दौरान सड़क करीब एक घंटे तक जाम रहा, जिससे वाहनों की कतार लग गयी. कई बड़े वाहन भी जाम में फंसे रहे. सड़क जाम हटने के बाद वाहनों का आवागमन सुचारू हुआ. मौके पर एएसआइ रंजय यादव, राजनाथ साह, एस्टर टुडू, प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
