साहिबगंज प्रखंड में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान शुरू
सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे स्थल पर उपलब्ध कराया जाएगा
By ABDHESH SINGH |
November 21, 2025 9:08 PM
साहिबगंज
...
साहिबगंज प्रखंड में 21 नवंबर से सेवा का अधिकार सप्ताह तथा आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान की शुरुआत की गयी. यह कार्यक्रम 28 नवंबर 2025 तक विभिन्न पंचायतों में आयोजित होगा, जिसके तहत आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे स्थल पर उपलब्ध कराया जाएगा. अभियान की शुरुआत गंगा प्रसाद पूर्व मध्य पंचायत भवन से की गयी. उद्घाटन अवसर पर आईटीडीए निदेशक संजय कुमार दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी बास्कीनाथ टुडू, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव पांडेय, बीपीओ मनरेगा शंकर कुमार, पंचायत प्रतिनिधि, कृषि एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा मुखिया कविता देवी मौजूद रहीं. सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधि अमरदीप (प्रखंड अध्यक्ष) भी कार्यक्रम में शामिल हुए. अभियान का उद्देश्य है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना कार्यालय गये, सीधे पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराया जाये, ताकि लोगों को समय, धन और यात्रा की परेशानी से मुक्ति मिले. जिला प्रशासन ने नागरिकों से आवश्यक दस्तावेज़ लेकर शिविर में पहुंचने की अपील की है. कार्यक्रम में बीडीओ-सह-सीओ बासुकीनाथ टुडू, कल्याण पदाधिकारी शशि कुमार राय, प्रखंड बड़ा बाबू आरती पहरिन, जेएसएलपीएस ब्लॉक एंकर कामेश्वर साहा, कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश कुमार साह सहित विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है