बाइक चलाते हुए आया चक्कर, गिरकर घायल

बरहेट थाना क्षेत्र में बरहेट-बोरियो मुख्य मार्ग के पास प्रखंड कार्यालय के समीप बाइक सवार इम्तियाज अंसारी (38) को चक्कर आने से गिरकर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद राहगीरों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया, जहां डॉक्टर संतोष टुडू ने उसकी गंभीर सिर की चोट के कारण प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उच्च माध्यमिक केंद्र रेफर किया। च्च केंद्र भेजने में सहायता की।

By BIKASH JASWAL | September 2, 2025 6:15 PM

प्रतिनिधि, बरहेट. बरहेट थाना क्षेत्र में बरहेट-बोरियो मुख्य मार्ग के पास प्रखंड कार्यालय के समीप बाइक सवार इम्तियाज अंसारी (38) को चक्कर आने से गिरकर गंभीर चोटें आईं. घटना के बाद राहगीरों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया, जहां डॉक्टर संतोष टुडू ने उसकी गंभीर सिर की चोट के कारण प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उच्च माध्यमिक केंद्र रेफर किया. घटना की सूचना मिलते ही झामुमो प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान, उप प्रमुख रूपक साह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अली व अन्य स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचकर उसका हालचाल जाना और उच्च केंद्र भेजने में सहायता की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है