वनांचल एक्सप्रेस में अपर समाहर्ता का मोबाइल चोरी, जीआरपी में दर्ज हुई शिकायत

बरहरवा-भागलपुर रेलखंड में उचक्कों का आतंक बढ़ा

By ABDHESH SINGH | November 24, 2025 8:12 PM

साहिबगंज

मालदा रेल मंडल के बरहरवा से भागलपुर स्टेशन के बीच इन दिनों ट्रेनों में उचक्कों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आये दिन यात्रियों के मोबाइल और अन्य सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला जिले के अपर समाहर्ता गौतम भगत का है, जिनका मोबाइल वनांचल एक्सप्रेस के एसी-2 कोच से चोरी हो गया. जानकारी के अनुसार अपर समाहर्ता रांची से साहिबगंज लौट रहे थे. जैसे ही ट्रेन बरहरवा स्टेशन पहुंची, वे शौचालय गये थे. वापस आने पर उन्होंने अपनी सीट से मोबाइल गायब पाया. साहिबगंज पहुंचने पर उन्होंने जीआरपी थाना में मोबाइल चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करायी. पिछले 10 दिनों में तीन अलग-अलग यात्रियों ने भी मोबाइल चोरी की शिकायतें जीआरपी में दर्ज करायी हैं. एक यात्री सकरी गली से साहिबगंज आ रहे थे, जिनका मोबाइल लोकल ट्रेन में चोरी हो गया. वहीं दूसरे यात्री का मोबाइल कहलगांव और साहिबगंज के बीच गायब हो गया. बढ़ती घटनाओं पर जीआरपी थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि मोबाइल चोरी के कई मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि संदिग्धों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है