टेंपो से गिरने से महिला की गयी जान, बच्ची भी जख्मी

तीनपहाड़-बरहरवा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार टेंपो का चक्का गड्ढे में फंसने से वाहन उछल गया, जिसमें बसंती देवी (22) अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी पूनम कुमारी के साथ सड़क पर गिर गईं। दोनों गंभीर रूप से घायल रहीं और उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बरहरवा सीएचसी पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बसंती को मृत घोषित कर दिया जबकि बच्ची को खतरे से बाहर बताया गया। बसंती अपनी मां सावित्री देवी के साथ अपनी बेटी का इलाज कराने पटना जा रही थी। घटना के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने रांगा थाना को सूचना दे दी है और जांच शुरू की है।

By BIKASH JASWAL | November 18, 2025 12:02 PM

डेढ़ वर्षीय पुत्री का इलाज कराने मां-बेटी के साथ पतना जा रही थी बसंती देवी दिग्घी फाटक के आगे चक्के में गया वाहन का चक्का टेंपो उछलने से डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ वाहन से नीचे गिरीं बसंती प्रतिनिधि, बरहरवा. तीनपहाड़-बरहरवा मुख्य पथ पर मंगलवार को सड़क हासदे में पहाड़पुर थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय बसंती देवी की मृत्यु हो गयी. बसंती (पति-सागर कर्मकार) मां सावित्री देवी के साथ अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी का इलाज कराने के लिए तीनपहाड़ से पतना टेंपो से आ रही थी. इसी दौरान रांगा थाना क्षेत्र के दिग्घी फाटक के कुछ आगे तेज रफ्तार से चल रहे टेंपो का चक्का एक गड्ढे में चला गया और वाहन उछल गया. इससे टेंपो की बीच वाली सीट के किनारे बैठी बसंती गोद लिये डेढ़ वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी के साथ बाहर सड़क पर गिर कर बुरी तरह से घायल हो गयी. बसंती के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आयीं. स्थानीय लोगों की मदद से मां-पुत्री को बरहरवा सीएचसी में पहुंचाया गया, जहां डॉ सरिता टुडू ने जांच के बाद बसंती को मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को खतरे से बाहर बताया. इधर, सूचना मिलने के बाद बरहरवा थाना के एएसआइ राजनाथ साह एवं धर्मेंद्र कुमार पासवान ने सीएचसी बरहरवा पहुंचकर मृतक की मां सावित्री देवी से घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि घटना रांगा थाना क्षेत्र का है, रांगा थाना पुलिस को सूचना दे दी गयी है. वहीं, टेंपो चालक दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाने के बाद मौके से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है