देशी कट्टा के साथ दो नाबालिग गिरफ्तार

अवैध हथियार से आपराधिक वारदात की योजना बना रहे थे किशोर

By ABDHESH SINGH | November 12, 2025 10:18 PM

राजमहल

राजमहल थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. इस संबंध में एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एसपी अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि फोर लेन एनएच-80 पर फुलवरिया ओवरब्रिज के उत्तर दिशा में चमास तालाब के पास दो युवक अपाची मोटरसाइकिल से हथियार लेकर किसी अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना पर एसपी के निर्देशानुसार एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम के मौके पर पहुंचते ही दोनों किशोर पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें खदेड़कर पकड़ा गया. तलाशी के दौरान एक किशोर के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस, जबकि उनके पास से बिना नंबर की मोटरसाइकिल और वन प्लस मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस ने सभी वस्तुएं जब्त कर लीं. जांच में खुलासा हुआ कि दोनों किशोर अपने गांव के एक व्यक्ति से विवाद को लेकर हथियार के बल पर हमला करने की फिराक में थे. पुलिस ने समय रहते उनके इरादों पर विराम लगा दिया. मामले में राजमहल थाना कांड संख्या 468/25, धारा 25(1-बी)(ए)/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों विधि-विरुद्ध किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया. छापेमारी दल में थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, ओम प्रकाश चौहान, एएसआई नंद कुमार यादव, आरक्षी महेंद्र यादव, एगनेसिस मरांडी सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है