प्रखंडस्तरीय खेल प्रतियोगिता में दिखी छात्र-छात्राओं की प्रतिभा
नया बाजार स्थित स्वामी विवेकानंद क्रीड़ांगण में मंगलवार को खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025 के दूसरे दिन अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग के लिए फुटबॉल, शतरंज व ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई.
प्रतिनिधि, बरहरवा नया बाजार स्थित स्वामी विवेकानंद क्रीड़ांगण में मंगलवार को खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025 के दूसरे दिन अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग के लिए फुटबॉल, शतरंज व ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई. इसके पहले दिन तीनों कैटेगरी के बालक व बालिका के लिए 100, 200 व 400 मीटर दौड़ के अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताएं हुई थीं. बीपीओ सुनील टुडू ने बताया कि प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता के दोनों दिनों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है. मौके पर बीआरपी समसुल कबीर, टिंकू कुमार, शिक्षक शैलेश कुमार राणा, अजीत कुमार बापी, आनंद बर्धन, सच्चिदानंद झा, विजय महतो, बसंत प्रसाद, फजले शमसुद्दीन, मो खुर्शीद आलम, सुजीत मलिक, लुसी कुमारी, मुअज्जम, विजय यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
