बरहेट के बंद क्रशर से युवक का शव पुलिस ने किया बरामद

प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका, चार गिरफ्तार

By ABDHESH SINGH | October 26, 2025 10:40 PM

साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के कलवा टोला बड़ा तौफीर में रहने वाले युवक जितेंद्र मुंडा के अपहरण के नौ दिन बाद उसकी लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. युवक के पिता गुल्लू मुंडा ने 16 अक्तूबर को थाना में आवेदन देकर बताया था कि उनका पुत्र और उसका दोस्त मुन्ना मरांडी बरहेट थाना क्षेत्र के कुसुमा गांव गये थे. अगले दिन मुन्ना ने जताया कि जितेंद्र कहां गया, उसे पता नहीं. पिता ने आशंका जतायी थी कि युवक को महिला और उसके पति शिवराम मुर्मू ने अगवा किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना प्रेम-प्रसंग से जुड़ी है. जितेंद्र किसी महिला से फोन पर बातचीत करता था, जिसकी जानकारी महिला के पति को लग गयी. युवक को बुलाने और सजा देने की योजना के तहत उसे कुसुमा गांव बुलाया गया. वहां उसके साथ खाना-पीना और शराब पिलाई गयी. नशे में युवक के साथ अपराध अंजाम दिया गया. शव मिलने के बाद जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी एसआई शाहरुख खान ने दलबल के साथ घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने तत्काल छापामारी अभियान चलाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें शिवराम मुर्मू, बाबू धन, सुनील हसदा और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. न्याय सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है