कन्हैयास्थान इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनायी गयी मोक्षदा एकादशी एवं गीता जयंती
भजन-कीर्तन, यज्ञ-हवन और 1001 गीता वितरण के साथ दिनभर चला आध्यात्मिक कार्यक्रम
By ABDHESH SINGH |
December 1, 2025 8:13 PM
राजमहल/मंगलहाट
...
कन्हैयास्थान स्थित कन्हाई नाट्यशाला (इस्कॉन) मंदिर में सोमवार को मोक्षदा एकादशी एवं गीता जयंती का भव्य आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया. कार्यक्रम से पहले मंदिर संचालक एवं भक्तों ने मंदिर परिसर को फूल-पत्तियों से सजाकर सुंदर रूप प्रदान किया. कार्यक्रम के दौरान आसपास के क्षेत्रों सहित विभिन्न स्थानों से सैकड़ों कृष्ण भक्त और श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. श्रद्धालुओं ने सबसे पहले गंगा स्नान, गंगा पूजन, मंदिर परिक्रमा, पूजा-अर्चना, यज्ञ-हवन और भजन-कीर्तन में भाग लिया. मंदिर परिसर में सुबह से शाम तक प्रवचन और आध्यात्मिक गतिविधियां निरंतर चलती रहीं. इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं एवं कृष्ण भक्तों के बीच 1001 गीता पुस्तकों का वितरण किया गया. अनेक श्रद्धालुओं ने मंदिर में दान-पुण्य भी किया. देर शाम तक भजन-कीर्तन के साथ भगवान श्रीकृष्ण के महामंत्र का जाप गूंजता रहा. मंदिर प्रबंधक कृष्ण कृपा सिंधु ने बताया कि मंदिर परिसर के अलावा, व्यवस्थाओं के अनुरूप, साहिबगंज जिले के विभिन्न स्थानों पर भी अलग-अलग दिनों में गीता वितरण कार्यक्रम चल रहा है. पूरा दिसंबर महीना गीता वितरण माह के रूप में मनाया जाएगा. यह दिवस भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कुरूक्षेत्र के युद्धभूमि में अर्जुन को गीता का उपदेश देने की स्मृति में मनाया जाता है, जिसका आध्यात्मिक महत्व अत्यंत व्यापक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है