लंबित मामलों का जल्द करें निष्पादन, वरना होगी कार्रवाई : एसपी

एसपी ने की मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी, दिए कई निर्देश

By ABDHESH SINGH | November 9, 2025 8:42 PM

साहिबगंज

पुलिस लाइन स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन के सभागार में रविवार को मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता पुलिस कप्तान अमित कुमार सिंह ने की है. एसपी ने थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एसपी ने पूर्व के पर्व-त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. बेहतर व्यवस्था के लिए कई थाना प्रभारियों की सराहना की. एसपी ने चोरी की बढ़ती वारदात पर लगाम लगाने का निर्देश दिया. कहा कि हरसंभव प्रयास कर शहर में हो रही चोरी की वारदात पर लगाम लगाएं. रात्रि गश्ती को बढ़ाकर हर गली-मोहल्ले में पेट्रोलिंग करें. चोरी की घटना में पूर्व में संलिप्त रहे लोगों का डाटा तैयार कर उस पर नजर बनाए रखें. एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही लाल वारंटियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही. एसपी ने सूचना तंत्र मज़बूत करने, जनता के साथ बेहतर रिश्ते बनाने की बात पर भी जोर दिया. साथ ही सुचारू रूप से वाहन जांच चलाने एवं अवैध लॉटरी कारोबार पर नजर रखने की हिदायत दी. कहा कि क्षेत्र अंतर्गत अवैध लॉटरी, गांजा बिक्री, ब्राउन शुगर या फिर नशे का कोई सामान बिक्री की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नपेंगे. इस मामले में उन्होंने कड़े निर्देश दिए. मौके पर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश पांडे, मिर्ज़ाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार, बोरियो थाना प्रभारी रोहित कुमार सहित कई थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है