विश्वनाथ हत्याकांड मामले में आधा दर्जन लोगों से पूछताछ
कॉल डिटेल व कॉल डंपिंग पर पुलिस कर रही तहकीकात, पुत्र व पुत्री पिता को देखने पहुंचे अपने घर
By ABDHESH SINGH |
December 3, 2025 8:08 PM
साहिबगंज.
...
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर तलबन्ना निवासी विश्वनाथ गुप्ता की हत्या के दूसरे दिन सुबह उनके पुत्र संतोष कुमार अपने घर पहुंच गए हैं. साथ ही बाहर रहने वाली उनकी अन्य बहनें भी अपने घर पिता को देखने आ चुकी है. दोनों बहनें महाराष्ट्र में रहती है तो वह पूर्णिया के रास्ते साहिबगंज पहुंची है. परिजनों में गहरी शोक की लहर व्याप्त है. सभी की जुबान पर बस एक ही सवाल है कि आखिर उनके पिता की हत्या किसने और क्यों की. बुधवार को सुबह अपने घर पहुंचे संतोष कुमार ने पुलिस पर भरोसा जताते हुए बताया कि मुझे बस इस हत्या का उद्भेदन चाहिए. जिसने भी मेरे पिता के साथ ऐसी घटना की है, कानून उसे सजा दे. उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए. कहा कि नगर थाना के प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी इस हत्याकांड मामले में लगातार प्रयासरत हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस घटनाक्रम का उद्भेदन जल्द कर लिया जाएगा. दूसरी तरफ विश्वनाथ गुप्ता हत्याकांड मामले में पुलिस ने करीब आधे दर्जन लोगों से पूछताछ की है. लेकिन अब तक इस मामले में खुलासा नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि उनसे जुड़े व आसपास रहने वाले कुछ लोगों एवं उनके जानने वाले लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की है. उनके मामले में जानकारी हासिल की है. पुलिस अब इस हत्याकांड में कई बिंदुओं पर फोकस कर रही है. एक तरफ तो विश्वनाथ गुप्ता का किसी भी व्यक्ति से कोई बैर नहीं था. वह बिल्कुल सरल स्वभाव के अच्छे इंसान थे. आज तक उनके जीवन में किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं था. लेकिन इस प्रकार से उनकी हत्या कर देना कई सवालों को खड़ा कर रहा है. लोगों ने सवाल उठाए हैं कि क्या हत्या का कारण महज पैसे व आभूषण थे. या फिर किसी बात को लेकर षडयंत्र के तहत उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गयी है. इन सवालों के जवाब ढूंढने में पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए कॉल डंपिंग के साथ-साथ कॉल डिटेल के अलावा लोकेशन को भी ट्रेस कर रही है. घटनास्थल से मृतक का मोबाइल गायब हो जाना अपने आप में कई सवालों को जन्म दे रहा है. क्या उस रात किसी ने मोबाइल पर उनसे बातचीत की थी. या फिर मोबाइल में ऐसी क्या चीज थी जिसे अपराधी अपने साथ ले गए. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने इस मामले में कुछ ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया है. इसके अलावा कई डिटेल, जो मृतक से जुड़े हैं, उसे खंगालने का प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल के आसपास व कुछ दूर इलाके तक के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस गहराई से देख रही है. इधर, थाना प्रभारी ने बताया कि बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है