भागलपुर व कटिहार में मतदान को लेकर गंगा नदी से सटे इलाका में हुई गश्ती, नहीं चले स्टीमर व नाव

पड़ोसी राज्य में चुनाव को देखते हुए फेरी घाट रहा बंद

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 5:17 PM

साहिबगंज. दूसरे चरण में साहिबगंज जिले से सटे पड़ोसी राज्य बिहार के भागलपुर और कटिहार में शुक्रवार को हुए चुनाव को देखते हुए साहिबगंज गंगा तट से चलने वाली फेरी सेवा, स्टीमर व नाव सेवा बंद रही. फेरी सेवा के बंद रहने से बिहार के कटिहार पूर्णिया जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. साहिबगंज जिले से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में चुनाव के मध्य नजर साहिबगंज जिला पुलिस से पूरी तरह मुस्तैद दिखी. मुफिस्सल थाना क्षेत्र के गरम घाट, ओझा टोली घाट से चलने वाली फेरी सेवा पूरी तरह बंद रही. नगर थाना प्रभारी अमित कुमार, अनि चंदन कुमार भैया, पुलिस के जवान तैनात रहे.

चिलचिलाती धूप में इंतजार करते दिखे दियारा के किसान

जहाज के साथ-साथ नाव का भी परिचालन बंद रहने के कारण साहिबगंज प्रखंड के रामपुर हर प्रसाद आदि दियारा क्षेत्र से सब्जी तरबूज बेचने के लिए शहर आये किसान अपने गांव तक वापस जाने के लिए काफी परेशान दिखे. रामपुर दियारा निवासी सूरज सिंह एवं जटाधारी सिंह ने बताया कि वे लोग तरबूज लेकर अहले सुबह साहिबगंज बाजार पहुंचे थे. परंतु तरबूज बेचने के बाद जब वह वापस घर जाने के लिए गंगा तट पर पहुंचे, तो पता चला की नाव बंद रहेगी. दोनों किसानों ने बताया कि वे लोग अपने खेत की सब्जियों को बेचने साहिबगंज बाजार बराबर आते हैं. दूसरी ओर हर प्रसाद दियारा के विनोद सिंह ने बताया कि वह भी सब्जी लेकर साहिबगंज के बाजार में बेचने आये थे. बेचकर अब वापस लौटना चाह रहे हैं, लेकिन नाव नहीं मिल रहा है. रामपुर हर प्रसाद तिकलीचर जैसे दियारा की ग्रामीण महिला और पुरुष बड़ी संख्या में ओझा टोली घाट पर इंतजार करते दिखे.

सीमावर्त्ती क्षेत्र रहा सील : किशोर

बिहार में भागलपुर व कटिहार लोक सभा चुनाव पर शुक्रवार को मिर्जाचौकी व साहिबगंज घाट को सील कर दिया गया था. सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने कहा कि बिहार में चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मिर्जाचौकी मिर्जाचौकी चेकनाका व गंगा से सटे कुछ इलाकों को सील किया गया है. चेक नाका में बड़े वाहन प्रवेश नहीं किये. दियारा क्षेत्र जैसे कारगिल दियारा, रामपुर दियारा, किशन प्रसाद, रामपुर टोपरा, लाल बथानी, मखमलपुर सहित बिहार सीमा क्षेत्र से सटे इलाकों में पुलिस दो तरफ से पेट्रोलिंग की. वहीं ड्राय डे होने के बाद शुक्रवार शाम 5 बजे शराब की दुकान खुल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version