पश्चिमी रेलवे फाटक पर जल्द शुरू होगा आरओबी निर्माण

डीसी ने मुख्य अभियंता को दिया निर्माण का एनओसी, मिट्टी जांच की मिली स्वीकृति

By ABDHESH SINGH | September 12, 2025 9:57 PM

साहिबगंज

जिले के लोगों के लिए दशकों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है. आजादी के बाद से ही साहिबगंज शहरवासियों ने पश्चिम रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की थी. रेलवे फाटक पर जाम और घंटों की परेशानी लोगों को झेलनी पड़ती है. शहर का मुख्य भाग रेलवे लाइन के उत्तरी हिस्से में स्थित है. दक्षिण साइड पर तेजी से विकास हुआ है. यही वजह रही कि पुल की मांग लगातार उठती रही. साप्ताहिक हाट, सदर अस्पताल, समाहरणालय, बस स्टैंड, न्यायालय परिसर और स्टेडियम जैसे महत्वपूर्ण स्थल रेलवे फाटक के दक्षिण साइड में स्थित है. इसके अलावा गंगा पुल का बाइपास रोड, जो पहाड़ के नीचे से टनल होकर गुजरेगा. वह भी इसी हिस्से से होकर निकलेगा. ऐसे में पुल का निर्माण अब अत्यंत आवश्यक हो गया है.

आंदोलन से लेकर अदालत तक लोगों ने की थी कोशिश

स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुल के लिए कई बार आंदोलन किया. रेलवे को पत्राचार कर मुद्दा को रखा. कुछ लोगों ने न्यायालय की शरण भी ली. अंग्रेजों के जमाने में बसाए गए शहर का विस्तार उत्तर से दक्षिण तक हो चुका है. अब स्थिति यह है कि बिना पुल बने आमजन को रोजाना जाम, आवागमन में देरी और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ने पहले दो लाइनें बिछाई थीं और अब तीसरी और चौथी लाइन बिछाने की प्रक्रिया चल रही है. इस दृष्टिकोण से रेलवे के लिए रोड ओवर ब्रिज का निर्माण भी जरूरी है. अब जाकर सपना साकार हो पायेगा.

डीसी ने दी हरी झंडी, रेलवे ने दी स्वीकृति

आरओबी निर्माण को लेकर सबसे बड़ी अड़चन एप्रोच रोड को लेकर थी. रेलवे ने इस संबंध में राज्य सरकार और जिला प्रशासन को पत्राचार किया था. उपायुक्त कार्यालय की ओर से मालदा रेल मंडल को पुल निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है. डीआरएम कार्यालय मालदा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलवे ने ‘गति शक्ति योजना’ के तहत पश्चिम रेलवे फाटक पर रेल ओवर ब्रिज निर्माण का निर्णय ले लिया है. इसके लिए स्वीकृति भी मिल चुकी है. पहले चरण में मिट्टी जांच का कार्य किया जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद पुल का डायग्राम और एप्रोच रोड पर विचार-विमर्श होगा. रेलवे ने इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञों की नियुक्ति कर दी है. जिला प्रशासन और रेलवे के बीच मंथन जारी है. ताकि परियोजना का कार्य बिना विलंब शुरू हो सके.

निर्माण प्रक्रिया शुरू होने पर लोगों में खुशी

आरओबी निर्माण की प्रक्रिया तेज होने की खबर से स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में उत्साह है. डॉ सच्चिदानंद मिश्रा, आनंद मोदी और वेदव्यास शरण ने बताया कि वर्षों से पुल की मांग हो रही थी. रेलवे ने अब गति शक्ति योजना के तहत मंजूरी दी है. कार्य जल्द शुरू होगा. पुल बनने से जाम की समस्या खत्म होगी. उत्तर-दक्षिण साइड का आवागमन आसान होगा. अस्पताल, समाहरणालय, न्यायालय व बाजार तक पहुंचना सुगम होगा. यह पुल साहिबगंज के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा.

क्या कहते हैं डीसी

जिला मुख्यालय के पश्चिम केबिन के निकट लेबल क्राॅसिंग गेट नंबर 82, बी,टी 231,9-232 किलोमीटर के स्थान पर आरओबी निर्माण की अनाप्रति प्रमाण-पत्र दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी प्रोजेक्ट कोलकाता के मुख्य अभियंता को दे दी गयी है. नगर परिषद के द्वारा प्रस्ताव संख्या 2 पर अपनी सहमति प्रदान की गयी है. स्वीकृति इस शर्त के साथ दी गयी है कि किसी भी प्रकार की यातायात को बाधित नहीं किया जायेगा. हेमंत सती, डीसी

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि व लोग

सदन से सड़क तक पुल निर्माण को लेकर आवाज उठा चुकी है. केंद्र सरकार को भी पत्राचार किया था और पुल निर्माण की दिशा में कई महत्वपूर्ण तथ्य भी उन्होंने सरकार को अवगत कराया था. साहिबगंज के पश्चिमी रेलवे फाटक ही नहीं बल्कि साहिबगंज के पूर्वी रेलवे फाटक के अलावा तीन पहाड़ में भी आरओबी निर्माण की मांग की थी.

अनंत ओझा, पूर्व विधायक

राजमहल

विधानसभा के सदन में साहिबगंज के पश्चिमी रेलवे फाटक पर पुल निर्माण की मांग की थी. पुल निर्माण को अति आवश्यक बताया था. आये दिन फाटक बंद रहने से मरीज की मौत की शिकायत मिलती थी. इसलिए पुल निर्माण होना जरूरी है. यदि रेलवे पुल निर्माण करता है तो राज्य सरकार जिला प्रशासन हरसंभव मदद करेगी.

एमटी राजा, विधायक

भाजपा नेता ने रेल मंत्रालय को दिया था सुझाव

भाजपा नेता आनंद मोदी ने शहर की पुरानी मांग पश्चिम रेलवे फाटक पर आरओबी निर्माण को एप्रोच सड़क बनाने के लिए सुझाव पत्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मालदा डीआरएम को दिया था. उन्होंने उल्लेख किया था कि साहिबगंज के होटल कलिंगा इंटरनेशनल के निकट से पुल निर्माण का कार्य शुरू कराया जाये, जो एप्रोच सड़क के रूप में होगा. पटेल चौक से सीधा आरोपी का निर्माण करते हुए दक्षिणी छोर प्रखंड कार्यालय के समीप उतर जाये. इस तरह की मांग उन्होंने दिया था.

क्या कहते है पंकज मिश्रा

शहर के पश्चिम रेलवे फाटक पर आरओबी का निर्माण होगा. चार माह पहले अमख धर्मशाला में जनता मिलन संवाद में कहा था कि राज्य सरकार व रेल सरकार मिलकर पूर्वी व पश्चिम रेलवे फाटक पर आरओबी का निर्माण किया जायेगा. इसकी पहल शुरू हो चुकी है.

पंकज मिश्रा, केंद्रीय प्रवक्ता, झामुमो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है