बिरसा मुंडा गंगा घाट से साहिबगंज-मनिहारी अंतरराज्यीय यात्री फेरी सेवा शुरू

दिन में दो बार सिंगल अंबा और दो बार डबल अंबा चलाया जा रहा है.

By ABDHESH SINGH | November 17, 2025 8:59 PM

साहिबगंज

जिला प्रशासन की पहल पर यात्री सुविधा के लिए साहिबगंज–मनिहारी अंतरराज्यीय फेरी सेवा को सोमवार से पुनः प्रारंभ कर दी गयी है. गंगा नदी में बाढ़ आने के कारण सेवा 16 जुलाई से बंद थी, जिसके चलते स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. लोग मजबूरन क्षमता से अधिक भीड़ वाली नावों पर जोखिम उठाकर यात्रा कर रहे थे, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. अब बाढ़ का पानी कम होने पर जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर सेवा को सुचारू रूप से चालू कर दिया है. फेरी सेवा में साहिबगंज से मनिहारी पहुंचने में लगभग 1 घंटा 45 मिनट, जबकि मनिहारी से साहिबगंज लौटने में 1 घंटा 30 मिनट का समय लग रहा है. नदी के जलस्तर में बदलाव से समय में थोड़ी बहुत वृद्धि या कमी हो सकती है.

समय सारणी व व्यवस्था

वर्तमान में प्रतिदिन साहिबगंज से मनिहारी चार बार अंबा जहाज संचालित किए जा रहे हैं. मनिहारी पहुंचने के बाद जहाज थोड़े समय के विश्राम के बाद पुनः साहिबगंज के लिए रवाना होते हैं. दिन में दो बार सिंगल अंबा और दो बार डबल अंबा चलाया जा रहा है. डबल अंबा पर दोपहिया वाहन ले जाने की सुविधा है, जबकि सिंगल अंबा पर मोटरसाइकिल ले जाने की अनुमति नहीं है. सिंगल अंबा की क्षमता लगभग 85–90 यात्रियों की है.

साहिबगंज से खुलने का समयसुबह 8 बजे – डबल अंबा

सुबह 10 बजे – सिंगल अंबा

दोपहर 1:30 बजे – डबल अंबा

शाम 3:30 बजे – सिंगल अंबा

किराया

अंबा जहाज मतलब छोटी जहाज पर मुख्य रूप से तीन प्रकार के किराया लिए जाते हैं पहला व्यस्क, दूसरा बच्चे एवं तीसरा किराया मोटरसाइकिल व एक चालक का होता है.

वयस्क किराया – 51 रुपये

बच्चों का किराया – 25 रुपये

मोटरसाइकिल एवं चालक किराया – 154 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है