प्रमंडल स्तरीय महिला क्रॉस कंट्री दौड़ की विजेता बनी गोड्डा की काजल

द्वितीय स्थान पर दुमका की शीलवंती सोरेन व तृतीय स्थान पर देवघर की मनाली सिन्हा रही

By ABDHESH SINGH | November 23, 2025 8:31 PM

बरहरवा

नगर पंचायत क्षेत्र के नया टोला युवा समिति के द्वारा रविवार को 15 वर्ष से अधिक उम्र की महिला प्रतिभागियों हेतु संताल परगना प्रमंडल स्तरीय क्रॉस कंट्री सीजन 4 दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें संताल परगना के सभी 6 जिलों से कुल 129 महिला धावकों ने भाग लिया. प्रतियोगिता की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई. इसके बाद मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, निवर्तमान नगर उपाध्यक्ष लोकेश कुशवाहा, प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिनव शास्त्री, कांग्रेस नेता सहनवाज नासिर, भाजपा नेत्री ललिता पासवान, दीनानाथ साहा एवं निताय सरकार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया. दौड़ नया टोला से शुरू होकर हाटपाड़ा, बंगालीपाड़ा, कालीतल्ला, कहारपाड़ा, बरहरवा थाना, सब्जीमंडी, स्टेशन चौक, मेन रोड, पतना चौक, कुशवाहा टोला होते हुये कार्यक्रम स्थल में समाप्त हुई. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल कुमारी (गोड्डा) को 21 हजार रुपये और ट्रॉफी, द्वितीय स्थान शीलवंती सोरेन (दुमका) को 15 हजार रुपये और ट्रॉफी तथा तृतीय स्थान मनाली सिन्हा (देवघर) को 10 हजार रुपये और ट्रॉफी देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. इसके अलावे प्रतियोगिता में चौथे से तेरहवें स्थान प्राप्त करने वाली धावक क्रमशः रेशम कुमारी (गोड्डा), सोहनी हांसदा (दुमका), दिव्या मुर्मू (पाकुड़), रौशनी कुमारी (साहिबगंज), छोटी कुमारी (साहिबगंज), मंजू मरांडी (गोड्डा), रेशमा कुमारी (साहिबगंज), चुमकी कुमारी (साहिबगंज), पुतुल हेंब्रम (देवघर), संतरी हेंब्रम (दुमका) को भी अतिथियों द्वारा आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि बरकत खान प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुये कहा कि खेल-कूद केवल शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास ही नहीं करता है, बल्कि इससे भविष्य का रास्ता भी प्रशस्त होता है. इस प्रकार का आयोजन बरहरवा ही नहीं पूरे संताल परगना के लिये गौरव की बात है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मिशाल पेश कर रहा है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष विजय यादव, गौरव झा, शौभिक सरकार, ऋषभ कुमार, अजय यादव, राजीव रंजन, मानव दास, शेखर, निताय, मंतोष, मनोज, कार्तिक सहित अन्य का महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है