110 पीस सिमल का पटरा सहित ट्रैक्टर जब्त

वन विभाग की टीम ने बरहेट थाना क्षेत्र के छोटा दलदली से 110 पीस अवैध सिमल लकड़ी लदे महिंद्रा ट्रैक्टर को जब्त किया। वनरक्षी अमित कुमार के नेतृत्व में गश्ती के दौरान ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। वाहन में अवैध लकड़ी मिलने पर उसे वन कार्यालय लाया गया। वन विभाग अवैध लकड़ी कटाई और तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। फरार चालक की खोज जारी है। इससे पहले, करमटोक पहाड़ से भी 170 पीस सिमल लकड़ी जब्त की गई थी।

By BIKASH JASWAL | September 2, 2025 5:57 PM

प्रतिनिधि, बरहेट. थाना क्षेत्र के छोटा दलदली क्षेत्र से वन विभाग की टीम ने 110 पीस सिमल का पटरा लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को वनरक्षी अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गश्ती पर निकली थी. इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया गया. जैसे ही चालक को रूकने के लिए कहा गया, वह ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. बाद में जांच के क्रम में ट्रैक्टर में अवैध सिमल का पटरा पाया गया. उसके बाद वाहन को जब्त कर वन कार्यालय लाया गया. वनरक्षी अमित कुमार ने बताया कि अवैध लकड़ी कटाई और तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और दोषियों पर किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी. मंगलवार को जब्त पटरा लोड वाहन के फरार चालक की तलाश की जा रही है. उसकी पहचान होते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात हो कि पिछले रविवार को करमटोक पहाड़ से भी 170 पीस सिमल लकड़ी का पटरा वनरक्षी द्वारा बरामद किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है