बोरियो में सड़क दुर्घटना में जनवरी से अब तक 10 लोग काल के गाल में समा गए
नशे में ड्राइविंग व हेलमेट/सीटबेल्ट का उपयोग नहीं करना बन रही वजह
बोरियो. भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा सड़क दुर्घटनाओं वाले देशों में से एक है. भारत में सड़क सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है, जिसके लिए सख्त नियमों, बेहतर बुनियादी ढांचे और जनता में जागरूकता की आवश्यकता है, खासकर युवा और वाहन चालकों के बीच. साहिबगंज जिले में प्रत्येक वर्ष सैकड़ों लोग सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं. इसका मुख्य कारण तेज रफ्तार, नशे में ड्राइविंग और हेलमेट/सीटबेल्ट का उपयोग नहीं करना है. बोरियो थाना क्षेत्र में बीते जनवरी माह से अब तक 10 लोग काल के गाल में समा गए. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाता है. वाहन चालकों को हेलमेट/सीट बेल्ट पहन कर वाहन चलाने की हिदायत दी जाती है. लेकिन लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर लापरवाही से वाहन चलाते हैं. परिणामस्वरूप सड़कों पर मौतें हो रही है. बोरियो थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर कई ब्लैक स्पॉट घोषित किये गये हैं ताकि लोग ब्लैक स्पॉट पर सावधानीपूर्वक वाहन चलायें. जिला परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लगातार जिले भर में वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सड़क किनारे उगी झाड़ियां बनी मुसीबत : बोरियो-साहिबगंज, बोरियो तीनपहाड़, बोरियो-बरहेट, बोरियो-बोआरीजोर मुख्य सड़क के किनारे बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आयी हैं. तीखा मोड़ पर झाड़ियों से सामने नजर नहीं आता है. सामने से आने वाले वाहनों नजर नहीं आने के कारण भी कई बार दुर्घटनाएं होती है. ठंड के मौसम में बोरियो प्रखंड क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहता है. कोहरे में विजिबिलिटी बिल्कुल कम हो जाती है. ऊपर से सड़क किनारे उगी झाड़ियों से चालकों को काफी परेशानी होती है. प्रशासन को सड़क किनारे उगी झाड़ियों की साफ-सफाई करानी चाहिए. माहवार मौत का आंकड़ा 1. जनवरी 1 2. फरवरी 3 3. मार्च 2 4. अप्रैल 0 5. मई 1 6. जून 0 7. जुलाई 0 8. अगस्त 0 9. सितंबर 2 10. अक्तूबर 1 11. नवंबर 0 12. दिसंबर 0 नोट:- यह आंकड़ा 17 दिसंबर तक का है. क्या कहते है जिला सडक सुरक्षा प्रबंधक सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सूचना बोर्ड लगाये है. रात में चालकों को सुविधा हो, इसके लिए सड़क पर रिफ्लेक्टर लगाए गए है. यातायात नियमों का पालन कराने के लिए प्रत्येक दिन वाहन जांच अभियान चलाया जाता है. लोग जागरूकता के अभाव में सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे है. नीरज साह जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
