उधवा चौक पर रोजाना जाम से लोग परेशान, ओवरब्रिज से सब्जी बाजार तक लगी वाहनों की लंबी कतार

मलका बाबा स्थान पर एक घंटे तक यातायात ठप, स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों को हुई दिक्कत

By ABDHESH SINGH | November 10, 2025 8:36 PM

उधवा/ राजमहल

उधवा चौक में प्रतिदिन लगने वाला जाम अब आम समस्या बन गयी है. सोमवार को ओवर ब्रिज से लेकर सब्जी मार्केट तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दोनों ओर से जाम की स्थिति बनी रही और करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा. काफी मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हो सकी. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में नो एंट्री व्यवस्था लागू न होने के कारण बाजार क्षेत्र में अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है. सोमवार को मलका बाबा स्थान के पास भी छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन लगभग एक घंटे तक रुका रहा. जाम हटाने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी प्रयास करना पड़ा. शहरवासियों मनिया मंडल, उत्तम मंडल, कृष्णा राय, सुनील कुमार, विनोद कुमार, छोटू कुमार मंडल, शैलेश यादव और मिथिलेश कुमार साहा ने बताया कि आए दिन जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. उनका कहना है कि यदि शहर में नो एंट्री व्यवस्था लागू कर दी जाए तो सुबह के समय बच्चों को स्कूल भेजने और बाजार जाने में सुविधा होगी. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो ने कहा कि थाना प्रभारी को निर्देश दिया जाएगा कि स्कूल और कार्यालय समय के दौरान सड़क पर पुलिस बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है