थाने में बिचौलिया प्रथा बर्दाश्त नहीं, सूचना पर होगी कार्रवाई
राजमहल व उधवा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित, बोले विधायक
राजमहल/उधवा. राजमहल व उधवा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा शामिल हुए. नगर पंचायत राजमहल के अंतरराज्यीय बस अड्डा परिसर व पूर्वी जामनगर पंचायत सचिवालय परिसर तथा उधवा प्रखंड के दक्षिण सरफराजगंज के इंग्लिश व दक्षिण पलासगाछी में आयोजित सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए है. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा, प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सी दास, उधवा बीडीओ जयंत कुमार तिवारी, राजमहल बीडीओ मो यूसुफ, राजमहल नगर अध्यक्ष मो आजाद, प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर रहमान, मुखिया गुलनाज खातून, नफीसा खातून, राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, झामुमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बसंती हांसदा, प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली, अब्दुल कादिर, सन्नी, नपं प्रशासक दानिश हुसैन, डॉ सद्दाम, एखलाकुर रहमान आदि ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन, जाति, आय, निवास, जमीन में जुड़ी मामले, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग आदि विभाग ने स्टॉल लगाए. शिविर में विधायक ने परिसंपत्तियों का वितरण किया. विधायक ने दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल, धोती- साड़ी, गरीबों के बीच कंबल, आवास के लाभुकों को चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया. वहीं, जॉब कार्ड सहित छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण भी किया. इस दौरान विधायक एमटी राजा ने कहा कि सरकार आपके द्वार तक पहुंची है. विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्टॉल पर आवेदन जमा कर सकते हैं. कहा कि जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी सीधे जनता के कार्य का निष्पादन करेंगे. कहा कि ब्लॉक व थाने में बिचौलिया प्रथा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यदि किसी प्रकार के बिचौलिया की सूचना मिली तो कार्रवाई की जायेगी. जमीन से संबंधित कोई भी मामला पेंडिंग न रखें दक्षिण पलासगाछी पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान विधायक मो ताजुद्दीन ने उधवा अंचल अधिकारी जयंत कुमार तिवारी को निर्देश देते हुए कहा कि जमीन से जुड़े मामले दाखिल-खारिज, एलपीसी सहित अन्य मामले का नियम संगत पूर्ण करें. कहा कि कोई भी मामला अधिक समय तक पेंडिंग ना करें. हज यात्रियों से पासपोर्ट के नाम पर पैसा लेने पर होगी कार्रवाई विधायक ने हज यात्रियों के पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर थाने में किसी प्रकार का शुल्क लिए जाने पर पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की बात कही. वहीं थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम बेवजह किसी को परेशान न करें. साथ ही कहा कि कार्य में लापरवाही हो या थाने में विलंब हो तो त्वरित एसडीपीओ से मिलें. मौके पर प्रभारी जीपीएस जनकदेव यादव, बीपीएम हारून रशीद, मनरेगा बीपीओ सत्यप्रकाश, प्रियरंजन कुमार, सहायक अभियंता प्रवीण कुमार, काजू मल्लिक, ऐनुल हक अंसारी, ताजेरूल हक, भैया किस्कू, इकबाल हुसैन, अब्दुल शेख, सलाम शेख, गुलाब शेख, दिनेश मंडल, शशि आनंद, रबीउल शेख, कनीय अभियंता साहिन रेजा, रंजन कुमार, ग्राम रोजगार सेवक राम प्रसाद यादव, मोजामिल अंसारी, विद्युत मिर्घा, बाबूलाल मंडल, हफीजुर रहमान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
