गंगा कटाव पीड़ितों ने डीसी से लगायी गुहार, स्थायी आवास निर्माण की उठायी मांग
समाहरणालय पहुंचे तालझारी के दर्जनों ग्रामीण, कहा-झोपड़ियों में रहने को हैं मजबूर
साहिबगंज. तालझारी प्रखंड अंतर्गत गदाई दियारा के दर्जनों बाढ़ और कटाव प्रभावित ग्रामीण गुरुवार को समाहरणालय पहुंचे और अपने पुनर्वास व स्थायी आवास निर्माण की मांग को लेकर डीसी हेमंत सती एवं डीडीसी सतीश चंद्रा को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि वे मूल रूप से राजमहल प्रखंड के गदाई महाराजपुर दियारा पंचायत के निवासी हैं, लेकिन गंगा नदी में भीषण कटाव और बाढ़ के चलते उनके घर पूरी तरह नदी में समा गये. वर्तमान में ये सभी प्रभावित परिवार तालझारी प्रखंड के कल्याणी पंचायत क्षेत्र में अस्थायी रूप से झोपड़ियों में रह रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना और आबुआ आवास योजना के चयनित लाभुक हैं, लेकिन अब तक उन्हें आवास नहीं मिला है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि तालझारी प्रखंड क्षेत्र में उन्हें स्थायी रूप से बसाने हेतु आवास निर्माण का आदेश शीघ्र जारी किया जाये, ताकि वे सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकें. इस दौरान गांव की काजल देवी, सोनवा देवी, ललिता देवी, विदेशीया महतो, विरबल महतो, सुमित्रा देवी, रीना देवी, रूपा कुमारी, पार्वती देवी, लिलमा देवी, बाबूलाल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे. डीसी हेमंत सती ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजमहल सीओ युसूफ को तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, राजमहल सीओ सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
