बारिश में सीवरेज व्यवस्था की खुल जाती है पोल
सीवरेज की कुव्यवस्था से कीचड़मय हुई सड़क, लोग परेशान
राजमहल
क्या कहते हैं एजेंसी के पदाधिकारी.
अधिक वर्षा होने के कारण शहर में जगह-जगह वर्षा का पानी जमा हो जाता है. वहां के लोग सीवरेज का ढक्कन खोलकर बरसात का पानी सीवरेज में डाल देता है. वर्षा का पानी में तेज बहाव रहने के कारण निचले इलाके में सीवरेज के ढक्कन से पानी निकलने लगता है. हालांकि कई जगह पाइप जाम की समस्या का सूचना मिली. हमलोगों ने मजदूर लगा कर पाइपलाइन को क्लियर कराया.
राजेश कुमार मिश्रा, एजेंसी पदाधिकारी
कहते हैं नपं प्रशासक
शहर में जहां भी सीवरेज के कारण गंदा पानी निकल रहा है. वैसे जगह को चिह्नित करके जल्द ही गंदा पानी निकलना बंद करा दिया जायेगा.
दानिश हुसैन, नपं प्रशासक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
