टेम्पू व टोटो चालकों की मनमानी से लगता है जाम

बोरियो बाजार में यातयात नियमों का अनुपालन नहीं, बढ़ी परेशानी

By ABDHESH SINGH | November 25, 2025 8:46 PM

बोरियो. बोरियो बाजार में आये दिन लगने वाले जाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं. इसका मुख्य कारण टेम्पू व टोटो चालकों की मनमानी है. बोरियो बाजार में शनिवार और मंगलवार को साप्ताहिक हाट लगता है. हाट के दिन टेम्पू और टोटो चालक मनमाने तरीके से हाट परिसर में प्रवेश कर जाते हैं और जहां-तहां अपने वाहनों को खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम लगने लगता है. जाम लगने से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. कई बार घंटों तक लंबी कतारें लग जाती है. बताते चलें कि बोरियो में लगने वाले साप्ताहिक हाट में हज़ारों लोगों की भीड़ उमड़ती है. प्रशासन ने शनिवार और मंगलवार को दोपहर 2 बजे के बाद बोरियो बाजार में प्रवेश पर रोक लगा दिया है. लेकिन टेम्पू और टोटो चालकों की मनमानी पर प्रशासन अब तक नकेल कसने में नाकाम साबित हुआ है. इससे टेम्पू और टोटो चालकों का मनोबल सातवें आसमान पर है. जाम लगने से बोरियो बाजार के दुकानदारों का दुकान प्रभावित होता है. कई दुकानदारों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि टेम्पू और टोटो दुकानों के सामने खड़े कर घंटों तक गायब हो जाते हैं. इससे जाम की स्थिति पैदा होती है. आखिर कब मनमाने टेम्पू व टोटो चालकों के विरुद्ध प्रशासन कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है