Accident : टैंकर से टकरायी तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के सालटी पोखर निवासी सनातन स्वर्णकार (36) पिता राधा स्वर्णकार अपने मोटरसाइकिल (जेएच 18बी 8784) से बरहरवा आ रहे थे. इसी दौरान पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे खड़ा टैंकर (जेएच 17 इ 4991) से उनकी मोटरसाइकिल जा टकरायी.

By BIKASH JASWAL | December 4, 2025 5:50 PM

दुखद. राजमहल रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार रात को घटना प्रतिनिधि, बरहरवा बरहरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजमहल रोड रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार की रात करीब 11 बजे सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के सालटी पोखर निवासी सनातन स्वर्णकार (36) पिता राधा स्वर्णकार अपने मोटरसाइकिल (जेएच 18बी 8784) से बरहरवा आ रहे थे. इसी दौरान पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे खड़ा टैंकर (जेएच 17 इ 4991) से उनकी मोटरसाइकिल जा टकरायी. हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना की सूचना मिलने पर बरहरवा पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरिता टुडू ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में उनके परिजन आये और उनके शव को लेकर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है